शिवालिक पहाड़ियों व मैदानी क्षेत्र में हुई बारिश के बाद घाड़ क्षेत्र की नदियां उफान पर

  • 4 years ago
सहारनपुर शिवालिक पहाड़ियों व मैदानी क्षेत्र में हुई बारिश के बाद घाड़ क्षेत्र की नदियां उफान पर हैं, जिससे खेतो में खड़ी सैकड़ों बीघा फसले जलमग्न हो गई हैै। नदियों ने कई स्थानों पर उपजाई भूमि और सड़कों का कटान किया। कई बार नदियों के उफान से मुख्यालय से भी संपर्क कट जाता है।

Recommended