जोधपुर: बीच सड़क पर हुआ विस्फोट, जमीन को फाड़कर निकला पानी

  • 4 years ago
जोधपुर। राजस्थान के जोधपुर शहर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिस सुनकर और वीडियो देखकर आप भी हिल जाएंगे। दरअसल, यहां जोधपुर शहर के रातानाडा चौराहे पर एकाएक सड़क फाड़कर पानी पूरे प्रेशर से हवा में उछला। इतना ही नहीं, पानी के प्रेशर से चौराहे की सड़क भी पूरी तरह धंस गई। गनीमत यह रही कि अचानक हुई इस घटना के स्थल से एक कार व एक दुपहिया वाहन कुछ मीटर ही दूर थे। ये वाहन केवल 5 सैंकड की देरी से हादसे का शिकार होने से बच बए। वरना पानी के जबरदस्त प्रैशर से वाहन भी हवा में उछल सकते थे और दुर्घटना हो सकती थी।