CORONA: 'आसमान' से टपक रहा कोरोना! जानें आखिर क्या है माजरा

  • 4 years ago

जयपुर। दुनियाभर में कोरोना संक्रमण का कहर जारी है। कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के दौरान विदेशों में फंसे भारतीयों की स्वदेश वापसी के लिए ' वंदे भारत मिशन' शुरू किया गया है। खाड़ी देशों से आने वाली उड़ानों से अब तक सबसे अधिक कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं। हालांकि उड़ानों के आने का सिलसिला अभी भी लगातार जारी है। जयपुर एयरपोर्ट पर मिशन के तहत सबसे ज्यादा उड़ान यूएई के विभिन्न खाड़ी देशों दुबई, सऊदी अरब, ओमान सहित अन्य देशों से आई है। जुलाई की बात करें तो यहां आने वाली उड़ानों में 100 से ज्यादा यात्री कोरोना पॉजिटिव आए हैं, जिन्हें क्वॉरिंटीन किया गया है। 24 जुलाई से चार अगस्त तक छह उड़ानों से प्रवासी जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। चार अगस्त बाद केंद्र सरकार के दिशा निर्देशानुसार उड़ानों के आने की प्रक्रिया शुरू हो पाएगी।



आपको बता दें बीते दो माह में 118 उड़ानों से 18 हजार से अधिक प्रवासी राजस्थान पहुंच चुके हैं। मिशन के तहत 2 अतिरिक्त उड़ान सहित अब 4 अगस्त तक विदेशों से 6 उड़ानों से प्रवासी राजस्थानी जयपुर आएंगे। मिशन के एयर सेल संयोजक डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि 25 जुलाई से 4 अगस्त के दौरान बिश्केक से 2 और दुबई, मस्कट, शरजाह और दोहा से एक-एक उड़ान प्रवासी राजस्थानियों को लेकर जयपुर एयरपोर्ट उतरेगी। उन्होंने बताया कि विदेशों में फंसे राजस्थानियों की चरणवद्ध वापसी को कारगर बनाने के लिए राज्य सरकार द्वारा गठित एयरसेल द्वारा नियमित मॉनिटरिंग व समंवय किया जा रहा है।


अग्रवाल ने बताया कि वंदे भारत मिशन की उड़ानों के साथ ही चार्टर फ्लाइटों से भी प्रवासी राजस्थानी जयपुर पहुंच रहे हैं। प्रवासी राजस्थानियों के संस्थागत क्वारंटाइन के लिए जयपुर के अलावा संबंधित जिलों में क्वारंटाइन के इंतजाम किए गए हैं। प्रवासियों के जयपुर एयरपोर्ट उतरने के बाद चिकित्सकों व अधिकारियों के दल की ओर से संस्थागत क्वॉरिंटीन सहित आवश्यक सभी व्यवस्थाएं की जा रही है। जयपुर एयरपोर्ट पर हुई बैठक में सामने आया कि ज्यादातर खाड़ी देशों से आने वाले प्रवासी कोरोना संक्रमित हैं जो कि चिंता की बात है। मिशन के तहत सबसे ज्यादा उड़ान यूएई के विभिन्न खाड़ी देशों दुबई, सऊदी अरब, ओमान सहित अन्य देशों से आई है। हालांकि एयरपोर्ट प्रशासन, चिकित्सा विभाग ने इसको लेकर चिंता जाहिर की है। एयरपोर्ट कर्मचारियों के भी पॉजिटिव होने के मामले सामने आ चुके हैं।