345 करोड़ का राजस्व, 6236 लोगों को मिलेगा रोजगार

  • 4 years ago
नोएडा। लॉकडाउन के बाद अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए नोएडा प्राधिकरण ने कमर कस ली है। प्राधिकरण ने बुधवार को औद्योगिक भूखंडों की योजना का ड्रा निकाला। दो भागों में निकाले गए ड्रा के पहले चरण में 4000 से 20 हजार वर्गमीटर तक के भूखंडों को शामिल किया गया था। जबकि दूसरे भाग में 451 से 1000 वर्गमीटर तक के भूखंडों को शामिल किया गया था।



पहले चरण के ड्रा में 19 भूखडों को शामिल किया गया था। उसके लिए 251 लोगों ने आवेदन किया था। उनमें 13 सामान्य श्रेणी और 06 विस्तार के भूखंड थे। योजना के तहत कुल एक लाख 549.13 वर्गमीटर भूमि का आवंटन किया गया। इससे अथॉरिटी को 169.34 करोड़ रुपये का राजस्व मिलगा। इन भूखंडों पर स्थापित किए जाने वाले उद्योगों में 307.71 करोड़ रुपये का निवेश होगा। इनमें 5510 लोगों के लिए रोजगार सृजन होगा।


दूसरे चरण के ड्रा में 451 से 1000 वर्गमीटर तक के 12 भूखंडों को शामिल किया गया। इनके लिए कुल 568 लोगों ने आवेदन किया था। आवेदन की स्क्रीनिंग के बाद ड्रा के लिए 251 लोगों का चयन किया गया। इस आवंटन से अथॉरिटी को 36.91 करोड़ रुपये का राजस्व मिलगा और 726 लोगों के लिए रोजगार का सृजन होगा। एसआरएस क्रिएशन, डीपी गर्ग एक्सपोर्ट्स प्रा.लि., जैन ब्रदर्स लेमिनियर्स प्रा.लि. और प्राइम बिल्डवेल प्रा.लि. को विस्तार योजना के तहत भूखंड का आवंटन किया है।