Virat Kohli ने फैंस को डेडिकेट की अपनी धांसू जुड़वा फोटो

  • 4 years ago
Team India के कप्तान Virat Kohli ने अपने करियर के 12 साल होने पर Instagram पर 1000वीं पोस्ट के रूप में एक शानदार तस्वीर शेयर की है. विराट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की गई 1000वीं पोस्ट को फैंस को डेडिकेट किया है. तस्वीर में विराट कोहली का जुड़वा अवतार देखने को मिल रहा है. इसमें पहले विराट कोहली साल 2008 के दिखाई दे रहे हैं तो दूसरे विराट 2020 के अवतार में हैं. विराट की यह पोस्ट केवल उनके फैंस ही नहीं बल्कि क्रिकेट की जानी-मानी हस्तियां भी काफी पसंद कर रही हैं.
#ViratKohli #ViratKohliFans #TeamIndia

Recommended