• 5 years ago
Prime Minister Narendra Modi, union ministers, leaders across party lines and others today paid their tribute to the two great freedom fighters of India - Chandra Shekhar Azad and Lokmanya Bal Gangadhar Tilak - on their birth anniversaries.

स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे ले कर रहूंगा. आजादी के दीवानों के लिए ये महज एक नारा नहीं था, बल्कि ये उनकी जिंदगी हुआ करती थी. जी हां. हम बात कर रहे हैं बाल गंगाधर तिलक की. जिन्होंने इस देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया था. उनके जन्मदिन पर पूरा देश उन्हें भावभीनि श्रद्धांजलि दे रहा है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर महान क्रांतिकारी बाल गंगाधर तिलक और चंद्रशेखर आजाद को नमन किया. बता दें कि बाल गंगाधर तिलक का जन्म 23 जुलाई 1856 को महाराष्ट्र के रत्नागिरि के चिखली गांव में हुआ था.

#BalGangadahrTilak #LokmanyaTilak #OneindiaHindi

Category

🗞
News

Recommended