Rajasthan में जब अचानक जंगल से निकलकर नेशनल हाइवे पर आ पहुंचा बाघ और फिर | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
A tiger came out on the road from the forest of Ranthambore National Park in Sawai Madhopur. This tiger from Ranthambore arrived on the newly constructed culvert near Bhomiya ji Tech on Sawai Madhopur-Sheopur road NH-552. This caused a stir among the drivers passing through the road. During this time, the tiger sat on the culvert of the main road for about 5 minutes. This led to queues of vehicles on both sides of the road and the drivers were standing on the road seeing the tiger.

सवाई माधोपुर के रणथंभौर नेशनल पार्क के जंगल से निकलकर एक बाघ सड़क पर आ गया । रणथंभौर का ये बाघ सवाई माधोपुर-श्योपुर मार्ग NH-552 पर भोमिया जी टेक के समीप नवनिर्मित पुलिया पर आ पहुंचा । जिसके चलते सड़क से गुजरने वाले वाहन चालकों में हड़कंप मच गया इस दौरान बाघ करीब 5 मिनट तक मुख्य मार्ग की पुलिया पर पर बैठा रहा ।जिससे सड़क के दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गयीं और वाहन चालकों के बाघ को देखकर रोंगटे खड़े हो गए

#Rajasthan #Ranthambore #Tiger