Uttar Pradesh: अयोध्या में 500 साल पुराना इंतजार खत्म, 5 अगस्त को रखी जाएगी राम मंदिर की नींव

  • 4 years ago
5 अगस्त को अयोधया में राम मंदिर की आधारशिला रखी जाएगी. आधारशिला के कार्यक्रम में पीएम मोदी समेत बहुत सीमित लोग बुलाये जाएंगे. ज़ाहिर सी बात है कि इस खास मौके पर हर रामभक्त अयोध्या आना चाहेगा. इस लिहाज से विश्व हिंदू परिषद आधारशिला के दिन को उत्सव की तरह मनाने की तैयारी में है. जिस दिन का रामभक्तों को इंतज़ार था, वो घड़ी बहुत करीब आ चुकी है. 5 अगस्त को पीएम अयोधया में आधारशिला रखेंगे तो स्वाभाविक है कि हर रामभक्त इस पल का गवाह बनना चाहेगा. 
#UttarPradesh #Ayodhya #Rammandir