नैनीताल। उत्तराखंड की सरोवर नगरी नैनीताल में एक तेंदुए ने घर में घुसकर पालतू कुत्ते को निशाना बनाया। बीती रात करीब 9 बजे तेंदुआ एक अधिकारी के घर आ पहुंचा। उसे देखकर आंगन में बैठा कुत्ता डरकर घर के अंदर चला गया। तेंदुआ भी उसी के पीछे दरवाजे तक गया और फिर पीछे आकर छुप गया। उसके बाद जैसे ही कुत्ता बाहर निकला तो एक ही झटके में तेंदुआ उसे मुंह में दबाकर ले गया।
Category
🗞
News