Bihar में Ambulance नहीं मिलने से महिला के शव को ठेले से ले जाया गया देखिए Video | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Coronavirus infection is increasing day by day in Bihar. At the same time, floods have increased people's troubles in many districts. So the health system of the state is getting battered there. Patients are struggling for treatment during the corona period. Here, ambulance personnel have gone on strike in Nalanda district of the state, which has stopped the ambulance service in the district. Because of this, a very painful picture has emerged from here. In the absence of an ambulance, a man is seen carrying the dead body of a woman on a cart.

कोरोना वायरस का संक्रमण बिहार में दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। वहीं कई जिलों में बाढ़ ने लोगों की मुसीबतें बढ़ा दी हैं। तो वहीं राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था का पस्त हो रही है। कोरोना काल में इलाज के लिए मरीजों को जूझना पड़ रहा है। इधर, राज्य के नालंदा जिले में एंबुलेंसकर्मी हड़ताल पर चले गए हैं, जिससे जिले में एंबुलेंस सेवा बंद है। इस वजह से यहां से एक बेहद ही दर्दनाक तस्वीर सामने आई है। यहां एंबुलेंस नहीं मिलने पर एक शख्स, एक महिला का शव ठेले पर रखकर ले जाते हुए दिखाई दिया है

#Bihar #Ambulance #Nalanda

Recommended