अब इनका सपना डॉक्टर बनकर मानव सेवा करने का है

  • 4 years ago
डी.पी.एस कल्याणपुर कानपुर की 12वीं की छात्रा, नाम चेष्टा शर्मा, जो एक घातक बीमारी स्टीवन जोनसन सिंड्रोम की चपेट में आ गई थी। अगस्त से लेकर दिसंबर 2019 तक इस बीमारी से जूझ रही थी, पर हौसले बुलंद थे। इस बीमारी पर विजय हासिल करने में मदद की 2 महीने जनवरी-फरवरी 2020 दिन रात एक कर के एक असाध्य लक्ष्य हासिल किया, जो दूसरों के लिए भी प्रेरणादायक है। इन्होंने 12वीं कक्षा में 96.2% से उत्तीर्ण की है और अब इनका सपना डॉक्टर बनकर मानव सेवा करने का है। ऐसे मुश्किल समय में जब यह बीमारी से जूझ रही थी, परिवार इनकी ढाल बना रहा और इन्हें हिम्मत नहीं हारने दी। इनके पिता श्री राजेश कुमार स्टेट बैंक ऑफ इंडिया माल रोड शाखा में मुख्य प्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं और माता अध्यापिका रह चुकी है। इतने कम समय में कोर्स पूरा करना अपने आप में एक बड़ी चुनौती थी। इस चुनौतीपूर्ण कार्य को सफल बनाने में स्कूल के शिक्षकों का भरपूर योगदान रहा।