Rajasthan political crisis: बीजेपी की मेजबानी छोड़ें सचिन पायलट- रणदीप सुरजेवाला

  • 4 years ago

राजस्थान में सरकार फिलहाल तो बच गई है. लेकिन अभी भी उथल पुथल मची हुई है. सचिन पायलट (Sachin pilot) को लेकर अभी भी कांग्रेस ने दरवाजे खोल रखे हैं. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला (randeep singh surjewala) ने कहा कि सचिन पायलट पार्टी के सामने अपनी समस्या रखें. इसके साथ ही उन्होंंने सचिन पायलट को घर लौटने की अपील की. 
#Rajasthanpoliticalcrisis #Ashokgehlot #Sachinpilot