विवाद का पटाक्षेप होने पर पालिका सफाई कर्मचारी सफाई कार्य पर लौटे

  • 4 years ago
शामली कें काँधला नगर पालिका परिषद में कार्य करने वाले दो सफाई कर्मियों के बीच हंगामे के बाद हाथापाई हो गई। जिसके चलते सफाई कर्मियों के दो पक्षों के बीच तनावपूर्ण स्थिति बन गई। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा करते हुए धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। जिसके चलते नगर पालिका परिषद में हड़कंप मच गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे अधिशासी अधिकारी राजबली यादव और सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अजमल बैग ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामले का पटाक्षेप करा दिया। जिसके चलते दोनों पक्ष फिर से सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए रवाना हो सके। बता दें कि दोनों सफाई कर्मियों के बीच सफाई व्यवस्था को लेकर छींटाकशी करने पर हाथापाई हो गई थी।