बच्चों की परवरिश कैसे करें भाग 1 (Parenting- How To Do) with SADHGURU

  • 4 years ago
प्रश्न: बच्चों के बारे में फ़ैसले लेते समय हमें किन बातों का खयाल रखना चाहिए?
सद्‌गुरु इस प्रश्न का गहराई के साथ उत्तर देते हुए बताते हैं कि बच्चों के पूरे विकास के लिए किस तरह के वातावरण की ज़रूरत है। सद्‌गुरु बताते हैं कि बच्चों को माता-पिता की नहीं, एक दोस्त की ज़रूरत होती है। आपको एक ऐसा वातावरण बनाना होगा जहां बच्चे की अपनी समझ और बुद्धि का विकास हो और वह दूसरों के प्रभाव से मुक्त रहे।

एक योगी, युगदृष्टा, मानवतावादी सद्गुरु, एक आधुनिक गुरु हैं, जिनको योग के प्राचीन विज्ञान पर पूर्ण अधिकार है। विश्व शांति और खुशहाली की दिशा में निरंतर काम कर रहे सद्गुरु के रूपांतरणकारी कार्यक्रमों से दुनिया के करोडों लोगों को एक नई दिशा मिली है। दुनिया भर में लाखों लोगों को आनंद मार्ग में दीक्षित किया गया है।

Recommended