VIDEO: कार के बोनट पर रखा केक तलवार से काटा, दोस्तों से यूं उड़लवाईं बोतलें

  • 4 years ago
watch-video-mahisagar-district-bjp-youth-front-leader-cuts-cake-with-sword-celebration-with-crowd

महीसागर। गुजरात में एक तरफ कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है, वहीं दूसरी ओर कुछ लोग आए रोज लॉकडाउन एवं सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे हैं। यहां शराबबंदी के बावजूद एक भाजपा युवा मोर्चा के नेता ने महीसागर ने भीड़ को साथ लेकर बर्थडे पर बीयर-शराब की पार्टी की। इस दौरान उसने कार के बोनट पर केक रखा और उसे तलवार से काटा। हैरत की बात यह थी कि, यह सब सामान्य दिनों जैसा ही आयोजित किया गया। किसी ने भी वहां मास्क नहीं पहन रखा था।

Recommended