विशाल मेगा मार्ट से खरीदा आटे का पैकेट, निकले सैकड़ों कीड़े

  • 4 years ago
शहर में कई शापिंग मॉल संचालित किए जा रहे हैं जहां लॉकडाउन खुलने के बाद पुरानी खाद्य सामाग्री भी धड़ल्ले से बेची जा रही है। आज इसी तरह का एक मामला सामने आया जहां एक खरीददार अभिषेक पिता हेमंत भार्गव निवासी कर्मचारी कालोनी ने शहर के विशाल मैगा मार्ट से आर्शिवाद सिल्वर नामक कंपनी का आटा गत 29 जून को खरीदा था। जो लगभग 85 किलो के करीब था, अभिषेक ने बताया की उक्त आटा उसने कुछ तो बांटने के लिए और कुछ घर के लिए खरीदा था। जब उन्होनें आटे के पैकेट को देखा तो वह 2018 की पैकिंग का था, उसके बाद भी आटे के पैकेट को खोला तो उसमें से सैकड़ों कीड़े निकले जिस पर अभिषेक उक्त आटे के पैकेट को लेकर विशाल मैगा मार्ट पर गए जहां आटा वापस किया गया। इस बीच खाद्य विभाग के अधिकारी भी वहां पर पहुंचे जहां उन्होनें आटे का सैंपल लिया है। उन्होनें भी बताया की आटे के पैकेट में कीड़े पाए गए थे। मामले को लेकर खाद्य विभाग अधिकारी ने मौका पंचनामा बनाकर संचालक के विरूद्ध कार्रवाई की है।