एक बार फिर बघेरे की मूवमेंट

  • 4 years ago


आबादी क्षेत्र में आ रहे वन्यजीव

भोजन और पानी की तलाश ला रही इंसानी बस्ती में
राजधानी में पर एक बार फिर बघेरे का मूवमेंट सामने आया है। देर रात आगरा रोड स्थित एक विश्वविद्यालय में बघेरे को देखा गया। जिसे देखकर लोगों में दहशत फैल गई। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सात घंटे तक मशक्कत की लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। बघेरा विश्वविद्यालय के पार्र्किंेग में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ था। आपको बता दें कि नाहरगढ़ अभयारण्य के पास होने तथा अरावली की पहाडि़यों से क्षेत्र जुड़ा होने के कारण पानी और भोजन की तलाश में जंगली जानवर आबादी क्षेत्र में आ जाते हैं।

आबादी की ओर क्यों आ रहे वन्यजीव ?
माना जाता है कि गर्मी के मौसम में जंगलों के जल स्त्रोत सूख जाते हैं तब पानी की तलाश में वन्य जीव जंगलों से बाहर निकलते हैं। इसके अलावा लगातार नष्ट हो रहे जंगल भी इनके आबादी क्षेत्र में आने का एक बड़ा कारण है। जंगल नष्ट होने से जंगल और शहर के बीच का फर्क मिट रहा है। विकास के नाम पर पर्यावरण नष्ट हो रहा है और कंक्रीट के जंगल उगाए जा रहे हैं। एेसे में वन्यजीव अपना इलाका छा़ेड़ आबादी की ओर रख कर रहे हैं।