ग्रामीणों ने ब्लैक बक का शिकार कर बोरी में ले जाते दो आरोपियों को पकड़ा

  • 4 years ago
जोधपुर. जिले के लूणी दूदिया-भाचरणा की सरहद में शनिवार देर रात काले हिरण शिकार मामले में पकड़े गए दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पुलिस और वनविभाग ने संयुक्त कार्रवाई जारी रही। प्लास्टिक के बोरे में मृत काले हरिण को ले जाते हुए ग्रामीणों ने एक आरोपी पकड़ा और ग्रामीणों से पूछताछ में उसने अपने एक अन्य सहयोगी के बारे में बताया।