• 4 years ago
The famous contestant of 'Bigg Boss 13' Paras Chhabra is in the news even after the end of the show. Paras and Akanksha Puri had a breakup after leaving the show. There are many news reports about their relationship. One can hardly forget his yellow shoes with Paras in Bigg Boss. At that time, it was claimed that many other items including Paras shoes had been purchased by Akanksha Puri himself, but now a screenshot of a message has come out stating that he had borrowed them.

'बिग बॉस 13' के मशहूर कंटेस्टेंट रहे पारस छाबड़ा शो खत्म होने के बाद भी चर्चा में हैं। शो से निकलने के बाद पारस और आकांक्षा पुरी का ब्रेकअप हो गया था। दोनों के रिश्ते को लेकर कई खबरें सामने आती रहती हैं। बिग बॉस में पारस के साथ उनके पीले जूते शायद ही कोई भूल सकता है। उस वक्त ये दावा किया गया कि पारस के जूते सहित कई अन्य सामान आकांक्षा पुरी ने खुद खरीद कर दिए हैं लेकिन अब एक मैसेज का स्क्रीनशॉट सामने आया है जिसमें बताया जा रहा है कि उन्होंने ये उधार लिए थे।

#ParasChhabra

Category

😹
Fun

Recommended