VIDEO: नदी में उफान से सड़कें डूबीं, बोलेरो मंझधार में फंसी तो लोगों ने यूं बचाई 4 की जान

  • 4 years ago
watch-a-bolero-van-stuck-in-waterlogging-at-mothla-causeway-locals-saved-many-people

कच्छ। पिछले साल की तरह ही गुजरात में इस बार भी रिकॉर्ड तोड़ बारिश हो रही है। जिसके चलते नदी-नालों में उफान पर हैं और पानी रिहायशी इलाकों को भी डुबो दे रहा है। कई इलाकों में सड़कें ऐसे नजर आ रही हैं, जैसे नदियां बह रही हों। यहां अबडासा क्षेत्र में मोथला कॉजवे मार्ग पर एक बोलेरो गाड़ी मंझधार में फंस गई।