रतजगा करने पर मजबूर किसान

  • 4 years ago

लगातार हो रहा टिड्डियों का हमला
अब फसलें होने लगी हैं चौपट
ज्वार, मक्का, रजका के साथ सब्जियों को नुकसान
प्रदेश में टिड्डी हमले का प्रकोप खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। एक तरफ पश्चिमी राजस्थान में हेलिकॉप्टर का उपयोग कर इन्हें नियंत्रित किया गया है वहीं दूसरी ओर दूसरी तरफ पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में इनके हमले बढ़ते जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक दौसा जिले के लालसोट उपखण्ड क्षेत्र में लगातार हो रहे टिड्डियों हमलों से अब हालात काफी खराब होने लगे हैं। उपखंड के डीडवाना क्षेत्र में देर रात टिड्डी दल ने पड़ाव डाला। यहां करीब आधा दर्जन से भी अधिक ढाणियों में टिड्डियों ने अपना डेरा डाला। जिससे ग्रामीणों में हड़कम्प मच गया और ग्रामीण महिलाएं, पुरुष और बच्चे पूरी रात खाना, पीना और सोना भूल कर खेतों में खड़े रह कर बर्तन, ढोल और पीपे बजाते हुए टिड्डियों को भगाते नजर आए। इस दौरान कृषि विभाग की टीमों ने भी कीटनाशक का छिड़काव करते हुए टिड्डियों को मारने का प्रयास किया, लेकिन तीस चालीस प्रतिशत ही टिड्डी दल पर काबू पाया जा सका। गुरुवार सुबह सात बजे बाद एक बार दोबारा टिड्डी दल ने उड़ान भरना शुरू कर दिया एेसे में विभाग इनकी लोकेशन टे्रस कर इन पर नियंत्रण का प्रयास कर रहा है।