US-China Tension:Muslim संगठनों ने UN में की China के खिलाफ अपील, US ने भी की ये मांग|वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
What's happening in China's Xinjiang is genocide, said US Congressman Ted Yoho adding that Beijing should not be allowed to host the 2022 Olympic Games due to systematic and brutal repression of Uighur Muslims. Yoho, who is a ranking member of the House Foreign Affairs Subcommittee on Asia and the Pacific, further accused the Chinese Communist Party of implementing a nationwide campaign to brainwash, torture, rape, and sterilize the Uyghur and EastTurkic population with impunity.

चीन में उइगर तुर्क और अन्य मुस्लिम समुदायों ने संयुक्त राष्ट्र और अन्य अंतर्राष्ट्रीय संगठनों से चीन पर दबाव डालने और उइगर लोगों के नरसंहार के कृत्यों की जांच कराने का आग्रह किया है। पूर्वी तुर्किस्तान में नरसंहार शीर्षक वाली रिपोर्ट में चीन को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा गया है कि कोविड-19 महामारी के बावजूद चीन सरकार अपने राजनीतिक और आर्थिक हितों के लिए उइगर तुर्क और अन्य मुस्लिम समुदायों के उत्पीड़न को जारी रखे हुए है। रिपोर्ट में कहा गया है कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी व्यवस्थित रूप से उइगरों पर अत्याचार और दबाव बनाकर पहले उन्हें आत्मसात होने के लिए मजबूर कर रही है और फिर उन्हें नष्ट कर दे रही है। रिपोर्ट में कहा गया है कि बीजिंग प्रशासन ने नरसंहार की रोकथाम समझौते का उल्लंघन किया है जिस पर उसने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के समक्ष हस्ताक्षर किया था। रिपोर्ट के मुताबिक पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, शिनजियांग उइगर स्वायत्त क्षेत्र के सचिव चेन क्वांगू और अन्य अधिकारी इन अपराधों के लिए जिम्मेदार और जवाबदेह हैं।

#China #Uighurs #America #ICJ

Recommended