विकास दूबे के नेपाल भागने की इनपुट पर बार्डर हाई अलर्ट पर

  • 4 years ago
एसपी बहराइच विपिन मिश्रा और एस एस बी कमाण्डेन्ट के नेतृत्व में चल रही बार्डर पर कड़ी चेकिंग,,


आने जाने वालों की हो रही सघन जाँच,,



कानपुर में 8 पुलिस कर्मियों को मौत के घाट उतारने वाले मुख्य आरोपी विकास दूबे के बार्डर के रास्ते नेपाल भागने की बहराइच पुलिस को मिली गुप्त रिपोर्ट,, भनक लगते ही SP बहराइच ने बढ़ाई भारत-नेपाल सीमा रुपईडीहा पर कड़ी चौकसी,,

नेपाल जाने वाले सभी मार्गो पर पुलिस व एसएसबी के जवानों को तैनात कर कराई जा रही सघन चेकिंग। गैंगेस्टर विकास दूबे को पकड़ने के लिये नेपाल को जोड़ने वाले सभी संपर्क मार्गो पर विशेष निगरानी की जा रही है। वहीं एसपी विपिन मिश्र व एसएसबी कमांडेंट प्रवीण कुमार बॉर्डर पर निगरानी में जुटे हुए हैं। एसपी ने पुलिस कर्मियों को चप्पे चप्पे पर नज़र बनाये रखने के निर्देश दिए हैं। जंगल से सटे इलाकों में वन कार्यालय पर भी विकास दुबे के पोस्टर लगा दिए हैं और चैकिंग अभियान तेज़ कर दिया गया है। कानपुर कांड के मुख्य आरोपी विकास दूबे की बार्डर पर पोस्टर लगाकर बड़ी सरगर्मी से तलाश हो रही है।

बॉर्डर इलाका पुलिस छावनी में तब्दील कर नजर आ रहा है। पुलिस व एसएसबी के जवानों को मौके पर पूरी तरह से मुस्तैद कर दिया गया है। सीमा से लगे जंगलों में भी पुलिस टीम की काम्बिंग कराई जा रही है।

बहराइच एसपी व एसएसबी कमांडेंट के निर्देश के बाद सीमा पर जगह-जगह कानपुर के कुख्यात अपराधी विकास दूबे की फोटो चिपका कर आरोपी विकास दूबे की सरगर्मी से तलाश जा रही है।

Category

🗞
News

Recommended