India-Pakistan War 1965: Abdul Hamid जिन्होंने अकेले ध्वस्त कर दिए Pak के 8 टैंक | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Company Quartermaster Havildar Abdul Hamid, PVC, was an Indian Army soldier who posthumously received India's highest military decoration, the Param Vir Chakra, for his actions during the Indo-Pakistani War of 1965. Hamid joined the army in December 1954, and was posted to the 4th Battalion of the Grenadiers regiment.

1965 में पाकिस्तान ने भारत में अस्थिरता पैदा करने के उद्येश्य से 'ऑपरेशन जिब्राल्टर' के तहत जम्मू-कश्मीर में लगातार घुसपैठ करने की गतिविधियां शुरू कर दीं थीं और उसने लगभग 30 हजार छापामार हमलावरों को इस खास उद्येश्य के लिए तैयार भी किया था. इसी ऑपरेशन के तहत पाकिस्तान ने 8 सितम्बर-1965 की रात में भारत पर हमला कर दिया क्योंकि उसे इस बात का घमंड था कि उसके पास अमेरिका द्वारा दिए गये "पैटन टैंक" हैं. लेकिन हवलदार वीर अब्दुल हमीद ने अपनी वीरता से पाकिस्तान के इस घमंड को चकनाचूर कर दिया.

#1965War #AbdulHamid #PattonTank #OneindiaHindi

Recommended