West Bengal: Nandigram में Amphan पीड़ितों के राहत वितरण में Corruption | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
The Trinamool Congress (TMC) on Tuesday suspended 18 of its panchayat workers and leaders in the Nandigram area of East Midnapore district after allegations of nepotism and corruption in distribution of monetary compensation to people affected by cyclone Amphan which hit the state on May 20. These were among the 200 workers and leaders who were issued show-cause notice on Sunday.

तृणमूल कांग्रेस ने पूर्वी मिदनापुर जिले के नंदीग्राम इलाके में पंचायत स्तर के 200 नेताओं और कार्यकर्ताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इन पर 20 मई को आए अम्फान तूफान के पीड़ितों में नकदी राहत वितरण में भाई-भतीजावाद और भ्रष्टाचार के आरोप हैं। इनमें से 50 से अधिक लोगों ने 20 हजार रुपए की मुआवजा राशि को वापस कर दिया है, जिसे सरकार ने घरों की मरम्मत के लिए दावा करने वालों के बैंक अकाउंट में भेजा था। बंगाल के किसी इलाके में इतने लोगों पर आरोप नहीं लगा है। दक्षिण बंगाल के जिलों में इस तरह की हजारों शिकायतें हैं।

#MamataBanerjee #WestBengal #TMC #AmphanVictim