मुख्यमंत्री के शहर के विकासकार्यो को सभी के साथ से पूरा करवाने का प्रयास किया जाएगा

  • 4 years ago
जोधपुर. आइएएस अधिकारी व नव पदस्थापित जिला कलक्टर इंद्रजीतसिंह सोमवार को पदभार ग्रहण किया। वे अलवर कलक्टर पद से यहां आए हैं। उन्होंने प्रकाश राजपुरोहित के स्थान पर पदभार ग्रहण किया हैं। कलक्टर ने बताया कि जोधपुर राजस्थान का महत्वपूर्ण जिला है। यह राज्य का सबसे बड़ा दूसरा शहर है। मेट्रो सिटी होने के साथ ग्रामीण परिवेश भी यहां देखने को मिलता हैं। यहां कई प्रकार की चुनौतियां हमारे सामने है। कोरोना को लेकर बोले जहां तक कोरोना की बात है तो यहां की लोकल टीम कोरोना को लेकर प्रयासरत है। यह जरूर देखने को मिला है कि तीन हजार से ज्यादा का आंकड़ा कोरोना संक्रमित मरीजों का पार हुआ हैं। लेकिन यहां जिस प्रकार की तैयारियां व व्यवस्था है उससे रिकवरी भी हो रही है।

Recommended