मंदसौर: युवाओं की मेहनत लाई रंग, भ्रष्टाचारीयों को चटाई धूल, अब बदलेगा गांव का रूख

  • 4 years ago
मंदसौर जिले के शामगढ़ तहसील के गांव असावती में युवाओं की मेहनत लाई रंग, गांव में 8 साल से अटकी पीएचई विभाग की लापरवाही के कारण पानी की टंकी पानी सप्लाई बंद पढ़ा था। गांव असावती में 2013 में 19 लाख रुपए की लागत से पानी की टंकी व पाइप लाइन बिछाई गई थी नल जल योजना के अंतर्गत, लेकिन भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ने के कारण गांव में पाइप लाइन जर्जर हो चुकी थी, जिसके बाद में ग्रामीणों की शिकायत के बाद 2018 गांव में लगभग 16 लाख रुपए की पाइपलाइन नई स्वीकृत कर बिछाई दी गई, लेकिन वह भी चालू नहीं होने के कारण लोगों को इसका फायदा नहीं मिल पाया। जिसे लेकर गांव के युवाओं ने इस बार चुनाव बहिष्कार की मांग उठाई। सुवासरा विधानसभा में उपचुनाव होने वाला है। जिसके बाद में सुवासरा के पूर्व विधायक और भाजपा नेता हरदीप सिंह डंक मंत्री बनने से पूर्व ग्राम असावती में मंडल अध्यक्ष बलवंत सिंह के साथ पहुंचे और युवाओं की तीन समस्या गांव की मुख्य समस्या थी, उसे सुनी गई और तुरंत निराकरण का आश्वासन मिला। जिसके बाद में आज पीएचई विभाग के ठेकेदार द्वारा टंकी से ट्यूबवेल का कनेक्शन जोड़ने का कार्य शुरू किया गया। जल्द ही गांव में पानी सप्लाई होगा।