Coronavirus: Russia को पीछे छोड़ India तीसरा सबसे अधिक प्रभावित देश बनने के करीब | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Corona virus in India has become very serious with 24,850 new cases recorded in the last 24 hours. At present there are 6,73,165 cases in the country of which 2,44,814 are active. At the same time, 613 people died in the last 24 hours, which is the first time. With this, the number of deaths from Kovid-19 has increased to 19,268. Today India can overtake Russia in case of Corona

देश में कोरोना का कहर जारी है. कोरोना के मामले हर दिन रिकॉर्ड तोड़ रहे है.
पिछले 24 घंटों में रेकॉर्ड 24,850 नए मामलों के साथ भारत में कोरोना वायरस से हालात बेहद गंभीर हो चले हैं।देश में इस वक्‍त 6,73,165 केस हैं जिनमें से 2,44,814 ऐक्टिव हैं। वहीं, पिछले 24 घंटों में 613 लोगों की मौत हुई जो पहली बार है। इसी के साथ कोविड-19 से मरने वालों की संख्‍या बढ़कर 19,268 हो गई है। कोरोना के मामले में आज भारत रूस को पीछे छोड़ सकता है

#IndiaCoronaVirus #Covid19 #Russia