This Day in Sports History:Malcolm Marshall takes 7 wickets off 22 balls vs England |वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
There have been several bright stars in the fast-bowling pantheon - and indeed, many from the West Indies - but the luminosity of Malcolm Marshall stands out even in such exalted company. July 5, 1988. Malcolm Marshall routed the English batting for the umpteenth time, this time at Old Trafford, to finish the Test with second innings bowling analysis of 7 for 22. By the end of the interrupted first day, England were bowled out for 135 and West Indies had already started their innings.

मैल्कम मार्शल, शायद क्रिकेट इतिहास के सबसे खूंखार गेंदबाजों में से एक. वैसे तो वेस्टइंडीज ने विश्व क्रिकेट को कई मैच विनर प्लेयर और गेंदबाज दिए हैं. पर मैल्कम मार्शल की बात ही अलग थी. उन्हें हमेशा महान गेंदबाजों में शामिल किया जाता है. ऐसा इसलिए भी क्योंकि वो पेस अटैक को लीड करते थे और अकेले मैच पलट देने का माद्दा रखते थे. कई शानदार यादें और उपलब्धियां इस गेंदबाज के करियर से जुड़ी हुई है. पर इंग्लैंड के खिलाफ 5 जुलाई 1988 को जो इस गेंदबाज ने कारनामा किया था. वो आज भी फैंस के जहन में है. जब विंडीज के इस खतरनाक गेंदबाज ने अकेले इंग्लैंड को घुटनों के बल झुकने पर मजबूर कर दिया था. खैर, वेस्टइंडीज की टीम इंग्लैंड दौरे पर साल 1988 में गयी थी. विंडीज के कप्तान विव रिचर्ड्स हुआ करते थे.

#MalcolmMarshall #Englan #VivRichards

Recommended