Chandra Grahan 2020 5 July को उपच्छाया चंद्रग्रहण के दौरान क्या करें क्या ना करें | Boldsky

  • 4 years ago
The lunar eclipse begins on July 5, the day of Guru Purnima. This is the third time in a row that a lunar eclipse will take place on the day of Guru Purnima. It will be a shadow lunar eclipse, which will not be visible in India. Hence, the sutak period of eclipse here will not be effective. Eclipse according to Indian time. It will start at 8.38 in the morning. It will be in Paramgrass at 09.59 minutes and will end at 11:21. Thus the duration of lunar eclipse will be 2 hours 43 minutes and 24 seconds.

चंद्रग्रहण 5 जुलाई को गुरु पूर्णिमा के दिन लग रहा है। यह लगातार तीसरी बार है जब गुरु पूर्णिमा के दिन चंद्रग्रहण लगेगा। यह एक उपछाया चंद्रग्रहण होगा, जो भारत में दिखाई नहीं देगा। इसलिए यहां पर ग्रहण का सूतक काल भी प्रभावी नहीं होगा। ग्रहण भारतीय समयानुसार. सुबह 8 बजकर 38 मिनट से शुरु होगा। यह 09 बजकर 59 मिनट में यह परमग्रास में होगा और 11 बजकर 21 मिनट पर समाप्त होगा। इस प्रकार चंद्रग्रहण की अवधि 2 घंटा 43 मिनट और 24 सेकेंड की होगी।

#ChandraGrahan2020 #ChandraGrahan5July2020 #LunarEclipse2020

Recommended