नेत्रहीन महिला व उसके पति को तीन दबंगों ने बेरहमी से पीटा

  • 4 years ago
ललितपुर। गांव में एक नेत्रहीन दंपत्ति अपना और अपने परिवार का भरण पोषण महामारी जैसे संकटकाल में बड़ी मुश्किल से कर पा रहा था तभी गांव के दबंगों की नजर उसकी 1 एकड़ जमीन पर टेढ़ी हो गई और वह कब्जा करने पर आमादा हो गए । नेत्रहीन दंपत्ति ने पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन से गुहार लगाई लेकिन लगभग 2 सप्ताह बीत जाने के बाद भी अभी तक जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही अमल में नहीं लाई गई । नेत्रहीन दंपत्ति इधर से उधर इस ऑफिस से उस ऑफिस दर-दर न्याय के लिए भटकता घूम रहा है लेकिन न्याय अब तक नहीं मिल पाया है । हाल ही में ताजा मामला कोतवाली महरौनी अंतर्गत ग्राम जखौरा है। जहां पर रहने वाली दौनों आंखों से नेत्रहीन महिला देवा और उसका एक आंख से नेत्रहीन पति भभूदी अहिरवार इस कोरोनाकाल की महामारी में अपने आप को बचाते हुए जैसे तैसे मेहनत मजदूरी कर अपना और अपने बच्चों का भरण पोषण करने में लगा हुआ था। तभी जमीन से लगी इसकी जमीन पर गन्दी नजरें गड़ाए गांव के दबंग मौनलाल और इसके लेखु और भूरा के साथ तीन अन्य लोगों ने मिलकर एक राय होकर पहले तो उसकी जमीन में कूड़ा करकट फैला दिया। और जब उसकी पत्नी ने हम लोगों की इस हरकत का विरोध किया तब सभी ने एक राय होकर उसकी दोनों आंखों से नेत्रहीन उनकी पत्नी एवं आपके नेत्रहीन पति के साथ बच्चों को जमकर लाठी डंडो से इस नियत को लेकर मारपीट की कि यह लोग घर यहां से चले जाएंगे और हमलोग जमीन पर कब्जा कर लेंगे। इस मामले में पीड़िता नेत्रहीन महिला ने बताया कि गांव के दोनों दबंग लोग हमारी जमीन पर गंदी नजर रखते हैं ।

Recommended