3 years ago

राजधानी जयपुर में तेज आंधी के साथ बारिश

Patrika
Patrika

बारिश ने बढ़ाई उमस
राजधानी जयपुर में दोपहर तकरीबन सवा तीन बजे के बाद अचानक तेज आंधी के साथ आई बारिश ने लोगों की परेशानी को और बढ़ा दिया। कुछ समय के लिए भले ही गर्मी से राहत मिली हो लेकिन बरसात के जाते ही उमस बढ़ गई और पसीने से लोगों का बुरा हाल कर दिया। बीते 24 घंटे में जयपुर में बादल छाए रहे और छिटपुट बौछार कर कर। शनिवार सुबह से ही छितराए बादलों की आवाजाही जारी रही। सुबह साढ़े आठ बजे शहर का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ। दोपहर तक तेज गर्मी के पहले ही लोगों को बुरा हाल किया हुआ था लेकिन कुछ मिनट की बारिश ने भले ही मानसून के वापस आने के संकेत दिए हो लेकिन इस बारिश से उमस जरूर पैदा हो गई। स्थानीय मौसम केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार शहर में शनिवार को धूलभरी हवा चलने और छितराई बौछारें गिरने की संभावना है।

वहीं शनिवार सुबह सीकर, झुंझुंनू, अलवर, टोंक, बूंदी, अजमेर, भीलवाड़ा, हनुमानगढ़ और जयपुर शहर के बाहरी इलाकों में धूलभरी हवा चली। स्थानीय मौसम विभाग के मुताबिक आज उदयपुर, राजसमंद, चित्तौडग़ढ़, भीलवाड़ा जिले में कहीं कहीं पर भारी बारिश हो सकती है। वहीं विभाग ने रविवार को बाड़मेर, बीकानेर, श्रीगंगानगर, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर जिलों में कहीं कहीं धूल भरी आंधी आने की संभावना जताई है। वहीं कोटा, बारां, बूंदी, झालावाड़, चित्तौडग़ढ़, भीलवाड़ा, जालौर और सिरोही में भारी से अति भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है।
सोमवार यानी ६ जून को सिरोही, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा जिलों में कहीं कहीं पर भारी वर्षा की चेतावनी भी विभाग ने जारी की है।७ जून को बाड़मेर और जालौर जिलों में कहीं कहीं पर भारी बारिश हो सकती है।

Browse more videos

Browse more videos