नगला वधू में पहला कोरोना केस आया सामने, क्षेत्र किया सील

  • 4 years ago
इकदिल थाना क्षेत्र के नगला वधू में कोरोना पोजटिव मरीज मिलने के बाद मौके पर पहुंचे आला अधिकारियों द्वारा गांव को किया जा रहा है सील। कोरोना पोजटिव को उपचार के लिए एंबुलेंस के द्वारा अस्पताल भेजा गया। इस मौके पर लेखपाल के साथ तहसीलदार भी मौजूद रहे। तहसीलदार ने बताया है कि पूरे क्षेत्र में सैनिटाइजर का छिड़काव भी किया जा रहा है।