Income Tax Return करने की तारीख बढ़ी,आम लोगों को राहत | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
The Income Tax Department on Thursday extended the tax saving investment / payment deadline for the financial year 2019-20 to 31 July, giving relief to taxpayers amid Corona crisis. The department has given this information by tweeting. According to the tweet, the department has said that we have extended the deadline further. Now, tax savings / payments for FY 2019-20 can be made by 31 July 2020.

कोरोना संकट के बीच करदाताओं को राहत देते हुए आयकर विभाग ने गुरुवार को वित्त वर्ष 2019-20 के लिए कर बचत निवेश / भुगतान की समय सीमा को बढ़ाकर 31 जुलाई कर दिया । विभाग ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है। ट्वीट के मुताबिक विभाग ने कहा है कि हमने समय सीमा को और बढ़ा दिया है। अब, वित्त वर्ष 2019-20 के लिए कर बचत / भुगतान 31 जुलाई, 2020 तक किया जा सकता है।

#IncomeTax #TaxSaving