Aaron Finch speaks on Virat Kohli's success as a captain and batsman in all formats | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
The weight of expectations in a cricket-mad country like India is huge but Virat Kohli has done an exceptional job leading the side, says Australia's limited overs skipper Aaron Finch. "The pressure of playing for India is one but also leading India is another and the way he has done it, so consistently for a long time. And taking over from Dhoni, the leadership, that is huge. The expectations were high and he kept delivering and I think that that is the most impressive thing," he added. Finch was impressed with Kohli's consistency as a batsman too.

ऑस्ट्रेलिया के लिमिटेड ओवर के कप्तान आरोन फिंच विराट कोहली के बड़े फैन हैं. कई दफा वो कोहली की तारीफ भी कर चुके हैं और इस बार तो उन्हें आरसीबी ने ही अपनी टीम में खरीदा है. लिहाजा, अपने आईपीएल कप्तान की तारीफ करते हुए तो फिंच थकेंगे नहीं. वैसे, इस बात में कोई शक नहीं है कि विराट कोहली लेजेंड बन चुके हैं. दुनिया का हर बड़ा क्रिकेटर कोहली का फैन है.पिछले दिनों आरोन फिंच ने भी कोहली की तारीफ और उनकी कप्तानी के बारे में बड़ी बात कही है. कप्तान एरोन फिंच का कहना है कि भारत जैसे क्रिकेट के दीवाने देश में लोगों की उम्मीदों का बोझ काफी है. लेकिन कोहली ने बतौर कप्तान शानदार प्रदर्शन किया है. फिंच ने कहा कि खिलाड़ी खराब दौर से गुजरते हैं लेकिन कोहली, स्टीव स्मिथ, रिकी पोंटिंग जैसे खिलाड़ी अपवाद हैं.

#AaronFinch #ViratKohli #TeamIndia