India-China Tension: Himachal के राज्‍यपाल ने रक्षामंत्री को लिखा पत्र कही ये बात | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Himachal Pradesh Governor Bandaru Dattatreya has suggested to the Government of India some precautionary measures for the border areas of Lahaul-Spiti and Kinnaur districts bordering China with Himachal Pradesh. Through a letter to Defense Minister Rajnath Singh, the Governor has said that these areas are very important from a strategic point of view because of their proximity to the Chinese border. In view of the ongoing tension between India and China, more attention needs to be paid to these areas.

हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने भारत सरकार को हिमाचल प्रदेश के चीन से लगती सीमा से सटे लाहौल-स्पीति और किन्नौर जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों को लेकर कुछ एहतियाती उपाय सुझाए हैं. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को एक पत्र के माध्यम से राज्यपाल ने कहा है कि चीन की सीमा के साथ लगे होने के कारण ये क्षेत्र सामरिक दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण हैं. भारत और चीन के मध्य चल रहे तनाव के मद्देनज़र इन क्षेत्रों पर और अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है.

#HimachalPradesh #Governor #DefenseMinisterRajnathSingh