Coronavirus: सपा में नेता रहे बेनी प्रसाद वर्मा के बेटे की इलाज के दौरान मौत | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Among the founding members of the Samajwadi Party, self. Beni Prasad Verma's son Dinesh Verma died in Delhi on Tuesday. He breathed his last at 12.30 pm while undergoing treatment at Escort Hospital in Delhi. On March 27 this year, his father Beni Prasad Verma also died.

समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में शुमार रहे स्व. बेनी प्रसाद वर्मा के बेटे दिनेश वर्मा का मंगलवार को दिल्ली में निधन हो गया। उन्होंने दिल्ली के एस्कॉर्ट अस्पताल में इलाज के दौरान दोपहर 12.30 बजे अंतिम सांस ली। इसी साल 27 मार्च को उनके पिता बेनी प्रसाद वर्मा का भी निधन हो गया था।

#Coronavirus #SamajwadiParty #BeniPrasadVermaSon

Recommended