Fatima Sana Shaikh का Saree में कमर दिखाना पड़ा भारी, Trolls ने कहा 'बेशर्मी की हद' | Boldsky

  • 4 years ago
Fatima Sana Sheikh, who lives in everyone's heart from the film 'Dangal', loves to connect with her fans through Instagram. For this, she often shares her selfies with photos, videos and more. However, when she once posted a selfie wearing a sari, people were badly flared. On social media, many users had made negative comments regarding the look of the actress. In this mirror selfie, Fatima was seen wearing a blue colored saree, with a white block printed on it. With this, she wore a yellow and red combination blouse, creating a contrasting effect. The design of this blouse was very simple. It had three-fourth sleeves with round necklines.

फिल्म 'दंगल' से सबके दिल में बस जाने वाली फातिमा सना शेख इंस्टाग्राम के जरिए अपने फैन्स के साथ कनेक्ट रहना पसंद करती हैं। इसके लिए वह अक्सर फोटोज, विडियोज से लेकर अपनी सेल्फीज़ भी उनके साथ शेयर करती हैं। हालांकि, जब उन्होंने एक बार साड़ी पहनकर सेल्फी पोस्ट की थी, तो लोग बुरी तरह से भड़क गए थे। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने ऐक्ट्रेस के लुक को लेकर नेगेटिव कॉमेंट्स किए थे। इस मिरर सेल्फी में फातिमा ब्लू कलर की साड़ी पहनी नजर आ रही थीं, जिस पर सफेद रंग का ब्लॉक प्रिंट किया गया था। इसके साथ उन्होंने कॉन्ट्रास्टिंग इफेक्ट क्रिएट करते हुए, येलो ऐंड रेड कॉम्बिनेशन का ब्लाउज पहना था। इस ब्लाउज का डिजाइन बेहद सिंपल था। इसमें राउंड नेकलाइन के साथ थ्री-फोर्थ स्लीव्स थीं।

#FatimaSanaShaikhSaree #FatimaSanaShaikhTroll #ActressTroll

Recommended