बंद मकान का ताला तोड़कर लाखों रुपए, जेवरात सहित कीमती सामान चुराया

  • 4 years ago
शामली के कांधला नगर व क्षेत्र में आए दिन चोर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस चोरों को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है। लगभग 10 दिन पूर्व गांव मलकपुर में चोरों ने दो सगे भाई किसानो के घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस अभी तक राज़-फाश भी नहीं कर पाई थी की शनिवार की देर रात भी कस्बे के मोहल्ला रायजागान में चोरों ने एक बंद मकान को अपना निशाना बनाते हुए लाखों रुपए के आभूषण सहित कीमती सामान चोरी कर लिया। पीड़ित ने थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। कस्बे के मोहल्ला रायजादगान में चोरों ने भट्टे पर गए दंपति के बंद मकान को अपना निशाना बनाते हुए घर में रखें दहेज के लाखों रुपए के आभूषण सहित कीमती सामान पर अपना हाथ साफ कर दिया मोहल्ला रायजादगान निवासी दंपति अपने परिवार के साथ ईट भट्टे पर कार्य के लिए गए हुए हैं। घर पर दंपति की पुत्री खुशनुमा रहती है पीड़ित युवती ने बताया कि अपने घर का ताला लगा कर रिश्तेदारी में गई हुई थी तभी अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़कर घर में रखे लाखों रुपए के जेवरात व कीमती सामान चोरी कर लिए। पीड़ित ने चोरी की घटना का पता रिश्तेदारी से आने के बाद चला। पीड़ित ने मामले की सूचना पुलिस को दी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए चोरों की तलाश शुरू कर दी है। दस दिन पूर्व भी अज्ञात चोरों ने क्षेत्र के गांव मलकपुर निवासी वाजा व अलादीन नाम के किसान सगे भाइयों के घर में सेंधमारी कर लाखों रुपए के जेवरात सहित हजारों रुपए के कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया था।