JP Nadda के आरोपों पर Congress का पलटवार, China-RSS के रिश्ते पर पूछे 10 सवाल | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Between the conflict with China over LAC in Ladakh, BJP and Congress are seeking clarification on the relationship with China. In response to the ten questions asked by BJP President JP Nadda's Sonia Gandhi regarding the donation of Rajiv Gandhi Foundation, now the Congress has also retaliated by asking ten questions to BJP President JP Nadda ... and 10 questions from BJP .. At the same time, questions have been raised on foreign funding to BJP and RSS.

लद्दाख में LAC पर चीन से तनातनी के बीच बीजेपी और कांग्रेस एक दूसरे से चीन से रिश्ते पर सफाई मांग रहे हैं. राजीव गांधी फाउंडेशन के डोनेशन को लेकर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के सोनिया गांधी से पूछे गए दस सवालों के जवाब में अब कांग्रेस ने भी बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से दस सवाल पूछ कर पलटवार किया है...और बीजेपी से 10 सवाल पूछे हैं.. साथ ही बीजेपी और आरएसएस को मिलने वाली विदेशी फंडिंग पर सवाल उठाए हैं.

#IndiaChina #JPNadd #Congress #BJP