Pakistan Team set to arrive on 28th June for England tour to play test and T20 Series|वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Pakistan is arriving on Sunday without 10 coronavirus-infected players for a cricket tour of England that doesn’t have any scheduled games yet. The England and Wales Cricket Board confirmed the tour on Friday, saying only that the three tests and three Twenty20s will be without spectators. The rest of the Pakistan squad, which will undergo more tests before departing on Sunday, will upon arrival in England go into isolation for 14 days in Worcester before transferring to Derbyshire’s Incora County Ground on July 13.

28 जून को यानी रविवार के दिन पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड के लिए रवाना होगी. पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड में तीन मैचों की टेस्ट और टी20 सीरीज खेलने जा रही है. इस दौर के लिए 29 खिलाड़ियों का चयन किया गया था. लेकिन, दस खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव निकल गए. अब खबर ये है कि बाकी बचे खिलाड़ियों के साथ सपोर्ट स्टाफ इंग्लैंड के लिए निकलेंगे. वहीँ, जिन खिलाड़ियों का टेस्ट पॉजिटिव आया है. वो 14 दिनों तक आइसोलेशन में रहेंगे. फिर कोरोना टेस्ट होगा और प्रक्रिया से गुजरने के बाद सभी को इंग्लैंड ले जाया जाएगा. पाकिस्तान का यह दौरा पहले 30 जुलाई से शुरू होना था, लेकिन महामारी ने सभी दौरों में देरी कर दी. ऐसे में अगले महीने वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का 28 जुलाई तक समाप्त होना मुश्किल माना जा रहा है.

#England #PakistanTeam #EnglandTour

Recommended