Bagpat के अनुराग मलिक (97%) और रिया जैन (96.67%) रहे Topper

  • 4 years ago
यूपी बोर्ड (UP Board) ने शनिवार को दोपहर 12 बजे 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया। परीक्षा परिणाम से जुड़ी हर जानकारी l 12वीं कक्षा में श्री राम एसएम इंटर कॉलेज, बड़ौत (बागपत) के अनुराग मलिक ने 97% अंकों के साथ पहला स्थान प्राप्त किया है। एसपी इंटर कॉलेज, शिकरो प्रयागराज की प्रांजल सिंह ने 96% अंकों के साथ दूसरा स्थान पर रहीं, जबकि श्री गोपाल इंटर कॉलेज औरैया के उत्कर्ष शुक्ला ने 94.80% तीसरे स्थान पर रहे।

10वीं की परीक्षा में बागपत की श्रीराम एसएम इंटर कॉलेज की रिया जैन 96.67% अंकों के साथ पहले स्थान पर रहीं, वहीं श्री साईं इंटर कॉलेज, बाराबंकी के अभिमन्यु वर्मा ने 95.83% अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया।
सद्भावना इंटर कॉलेज, जीवल बाराबंकी के योगेश प्रताप सिंह ने 95.33% अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।


10वीं में 23 लाख 9 हजार 802 बच्चे पास हुए। 10वीं की परीक्षा में 83.31 प्रतिशत बच्चे सफल हुए। डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने 10वीं के परिणाम जारी किए। इस दौरान उनके साथ IAS अवनीश अवस्थी और IAS अनुराधा शुक्ला मौजूद थीं।