Deepika Padukone से लेकर Malaika Arora तक Bollywood हसिनाओं ने साबित किया रंग सबकुछ नहीं होता

  • 4 years ago
Hindustan Unilever Company has announced to change the name of its beauty cream 'Fair & Lovely'. He has talked about removing the word Fair from the name of this cream. In the campaign to stop discrimination against blacks across the world, questions were also raised about the cream that promotes white color, due to which this step has been taken. Bollywood is the place where you get to see a better artist than one. Among them are our dusky beauties, who never considered their color a hindrance in achieving success.

हिंदुस्तान यूनिलिवर कंपनी ने अपनी ब्यूटी क्रीम 'फेयर एंड लवली' का नाम बदलने का ऐलान किया है. उन्होंने इस क्रीम के नाम से फेयर शब्द को हटाने की बात की है. दुनिया भर में अश्वेतों के प्रति भेदभाव रोकने की मुहिम के बीच गोरे रंग को बढ़ावा देने वाली क्रीम को लेकर भी सवाल उठ रहे थे, जिसके चलते ये कदम उठाया गया है. बॉलीवुड वो जगह है जहां आपको एक से बढ़कर एक बढ़िया कलाकार देखने को मिलते हैं. उन्हीं में से हैं हमारी डस्की ब्यूटीज भी, जिन्होंने कभी भी अपने रंग को सफलता का मुकाम पाने में अड़चन नहीं समझा.

#FairandLovelyCream #BollywoodDuskyBeauty #BollywoodLatest