पूर्व मंडी अध्यक्ष ने कोरोनाकाल में सेवा के लिए पत्रकार बंधुओं को किया सम्मानित

  • 4 years ago
आज कायथा में पूर्व मंडी अध्यक्ष प्रतिनिधि सौदान सिंह सिसोदिया द्वारा कोरोना काल में जन-जागरण के माध्यम से इस महामारी से लोगों का जीवन बचाने वाले पत्रकार बन्धुओ का स्मृति चिन्ह तथा उपहार भेंट कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक श्री सिसोदिया द्वारा कहा गया कि कोरोना महामारी में हम सब का जीवन बचाने वाले पुलिस तथा डॉक्टर का सम्मान पिछली बार हमारे द्वारा किया गया क्योंकि डॉक्टर हमारे बीमार होने पर हमारी जिंदगी बचाने का कार्य करते हैं। उसी तरह पत्रकार गणों की भी इसमें महती भूमिका है क्योंकि पत्रकार समाज की वह कड़ी है जो सीधे-सीधे लोगों से और समाज के संपर्क में रहते हैं और वह लगातार अपना जीवन दाव पर लगा कर हम सबको इस बीमारी से बचाने में जरूरी जानकारी उपलब्ध कराते है ताकि यह बीमारी किसी को अपनी चपेट में न ले सके। हम देखते हैं कि सोशल मीडिया पर कई बार भ्रामक खबरें इस महामारी को लेकर दिखाई जाती है जिससे कि लोगों में भय का वातावरण होता है किंतु पत्रकार बंधुओं द्वारा समय पर सही जानकारी और सही सलाह देकर हम लोगों को ईस महामारी से बचाने में बहुत बड़ा योगदान रहा है। मैं ऐसे पत्रकार मित्रों का सम्मान करते हुए अपने आप को गौरवान्वित महसूस करता हूं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मार्केटिंग अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह बड़ाल, अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष राम सिंह जी बड़ाल, विशेष अतिथि करण सिंह जी गुर्जर आदि थे। 

Recommended