आखिर इंडिया चाइना में स्ट्राइक क्यों नहीं कर रहा है : आरजू काजमी

  • 4 years ago
विस्तारवादी नीति जैसे चीन के डीएनए में घुसी हुई है. दूसरे देशों की जमान को हड़प लेना चीन की नीति है. अब हिंदुस्तान की जमीन पर चीन की निगाह टिकी हुई है. चीन की निगाह से जमीन को बचाने के लिए भारत की फौज जुटी हुई है. इसके साथ ही अब पूरी दुनिया भारत के साथ आकर खड़ी हो गई है. पाकिस्तानी पत्रकार आरजू काजमी ने कहा इंडिया को भी चाइना के साथ बातचीत करके तनाव को खत्म करना चाहिए. उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता है कि चाइना को नुकसान पहुंचाने के लिए भारत अपने पेट में लात मारेगा.
#DeshKiBahas #IndiaChinaTension #DeepakChaurasiya #China