पूर्वी राजस्थान के 21 जिलों में दी दस्तक

  • 4 years ago

२८ जून से १ जुलाई तक सभी जिले कवर करेगा मानसून

दक्षिण पश्चिम मानसून गुरुवार को जयपुर पहुंच गया है साथ ही राज्य के कुछ और भागों में आगे बढ़ गया है। मौसम विभाग के मुताबिक 28 जून से 1 जुलाई तक मानसून प्रदेश के सभी जिलों को कवर कर लेगा। गुरुवार को दक्षिण पश्चिम मानसून ने जैसलमेर के 27.0 डिग्री ‌उत्तर 68.0 डिग्री पूर्व से जैसलमेर सिटी से ठीक ऊपर से गुजरते हुए नागौर, अलवर होते दिल्ली, करनाल, फिरोजपुर तक दस्तक दे दी है।

Recommended