IIT Bombay में इस साल नहीं होगा फेस टू फेस लेक्चर, ऑनलाइन होगा अगला सेमेस्टर | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
IIT Bombay has taken a major decision amidst the fast growing coronavirus cases in the country… under which there will be no face to face lecture in the institute by the end of this year. The institute has taken this decision in view of the safety of students. The IIT BOMBAY has canceled face-to-face lectures for the entire year. Now these lectures will be online. Taking this decision, IIT Bombay has become the first major educational institution in India to do so.

देश में तेजी से बढ़ते कोरोनावायरस के मामलों के बीच IIT Bombay ने एक बड़ा फैसला लिया है..जिसके तहत इस साल के अंत तक संस्थान में कोई भी फेस टू फेस लेक्चर नहीं होगा। संस्थान ने ये फैसला छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए लिया है।यानि की IIT BOMBAY में पूरे साल भर के लिए फेस-टू-फेस लेक्चर्स रद्द कर दिए हैं. अब ये लेक्चर्स ऑनलाइन होंगे. ये फैसला लेने वाला IIT बॉम्बे ऐसा करने वाला भारत का पहला बड़ा शिक्षण संस्थान बन गया है.

#IITBombay #IIT