जांच मशीनों से सुसज्जित हुई जजावर पीएचसी

  • 4 years ago

कोरोना काल मे मदद मिलेगी इन मशीनों से
बीमारी की जांच करवाने नहीं जाना होगा बाहर
बूंदी जिले का जजावर कस्बे के ग्रामीणों को अब गंभीर बीमारी के कारण इलाज के लिए कोटा या बूंदी तक जाने की जरूरत नहीं होती। कस्बे में विश फाउंडेशन के अधीन संचालित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जजावर अब लाखों रुपयों की जांच मशीनों से सुसज्जित हो गया है। कोरोना काल में ग्रामीणों को उच्च सुविधाएं देने के उद्देश्य से विश फाउंडेशन ने पहल करते इनोवेशन के तौर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जजावर पर नए जांच उपकरण लगाए हैं ।यहां ग्रामीणों को पहले से ही टेलीमेडिसिन की सुविधा भी मिल रही है। उपखंड अधिकारी श्योराम ने इन मशीनों के बारे में गहनता से जानकारी ली। जानकारों की माने तो यह सभी उपकरण इस पीएचसी से पूर्व किसी भी पीएचसी पर उपलब्ध नहीं है। यह राजस्थान की पहली पीएचसी है जहां पर यह सभी उपकरण मौजूद होंगे।