Petrol-Diesel की बढ़ती कीमतों के विरोध में तेजस्वी-तेज प्रताप ने निकाली साइकिल रैली | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
The prices of petrol and diesel have increased in the country for 20 consecutive days and for the first time in Indian history, diesel has not only reached Rs 80 per liter but for the first time it has become more expensive than petrol. On Thursday, RJD leader Tejashwi Yadav and his brother Tej Pratap Yadav took out a cycle rally to protest against this

देश में लगातार 20 दिनों से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है और भारतीय इतिहास में पहली बार डीजल न सिर्फ 80 रुपये प्रति लीटर तक पहुंचा है बल्कि पहली बार पेट्रोल से ज्यादा महंगा हो गया. इसी के विरोध में गुरुवार को आरजेडी नेता तेजस्वी यादव और उनके भाई तेज प्रताप यादव ने साइकिल रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया

#Petrol-Diesel #Tejashwi-TejPratap #RJDProtest