महिलाओं ने साड़ी से किया इकदिल सेंट्रल बैंक को लॉक, जानिए क्या है माजरा

  • 4 years ago
इकदिल सेंट्रल बैंक के फील्ड ऑफिसर राहुल कुमार की मनमानी से महिलाएं आए दिन हो रही है परेशान। महिलाओं ने इकदिल सेंट्रल बैंक के मेन गेट को किया लॉक। महिलाओं का कहना है कि वह सुबह 10:00 बजे से सेंट्रल बैंक में अपना खाता खुलवाने के लिए आई थी लेकिन फील्ड ऑफिसर राहुल कुमार के द्वारा लगातार ही उनसे बदतमीजी की भाषा का प्रयोग किया गया और महिलाओं को 5:00 बजे तक इंतजार करने को कहा। जब महिलाओं ने 5:00 बजे के बाद फिर ऑफिसर से खाता खोलने की अपील की तो फील्ड ऑफिसर द्वारा उन महिलाओं को बैंक से बाहर निकाल दिया गया और सरवर का हवाला देकर कल आने को कहा। जिसके बाद महिलाएं गुस्से में आ गयी ओर सेंट्रल बैंक के मेन गेट को साड़ी से बांध दिया।